सविनय निवेदन पूर्वक श्रीमान का ध्यान आकृष्ट कराना है कि पलाश (जे०एस०एल०पी०एस०) ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत सबसे निचले स्तर के मूल कर्मियों (एफ०टी०ई०) के वर्तमान एवं लंबित मांगे है जिसपर माननीय द्वारा संज्ञान लेते हुए कर्मियों के हित मे सहानुभुति पूर्वक उचित कदम उठाने का अनुरोध करते है।
पलाश (जे०एस०एल०पी०एस०) ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत सबसे निचले स्तर के मूल कर्मियों (एफ०टी०ई०) के मुख्य माँगे निम्न प्रकार है:-

1.स्तर 7 और 8 के कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी की नितांत आवश्यकता है कुछ दिनों से इस विषय पर प्रबंधन द्वारा लगातार यह आश्वासन दिया जाता रहा है कि पलाश, जे०एस०एल०पी०एस० में भी NMMU द्वारा बनाए गए नई HR नीति को लागू किया जाएगा इसके उपरांत कार्यरत समस्त कर्मियों की वेतन एवं अन्य भत्तो में बढोतरी हो जाएगी परंतु यह सिर्फ आश्वासन ही प्रतीत होता नजर आ रहा है अतः प्रबंधन से इस विषय पर आग्रह है कि यथाशीघ्र NMMU के नई HR नीति को लागू की जाए अथवा वेतन सहित अन्य भत्तो को जल्द से जल्द वर्तमान महंगाई के अनुरूप पुनर्संरचित करने की कृपा करें।

2.पलाश जे०एस०एल०पी०एस० ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के कर्मी इसे अपना दुर्भाग्य ही कह सकते हैं कि झारखंड सरकार के कई महत्वाकांक्षी परियोजना में पलाश जे०एस०एल०पी०एस० ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार कर्मियों की भागीदारी एवं सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान रहने के बावजूद आज तक यह सरकार के स्थाईकरण की सूची में भी शामिल नहीं हो सके हैं, अतः इस विषय में संज्ञान लेते हुए पलाश जे०एस०एल०पी०एस० ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार कर्मियों को भी सरकार के स्थाईकरण की सूची में शामिल करने की कृपा करें। माननीय से आग्रह है कि उपरोक्त निवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए हम सभी कर्मियों के हित मे जल्द से जल्द निर्णय लेते हुए कर्मियों को अनुग्रहित करने की कृपा करें हम सभी कर्मी आपकी इस कृपा के लिए आपका सदा आभारी बने रहेंगे।
