इस संबंध में हड़ताल की तैयारी को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष श्री अजय राय ने बताया कि 3 अक्टूबर से होने वाले हड़ताल को लेकर राज्य के सभी सप्लाई एरिया बोर्ड ट्रांसमिशन जोन के विद्युत कर्मी तैयार हैं और कल सभी रांची के सेक्टर 3 धुर्वा गोल चक्कर मैदान में पहुंचेंगे।

अजय राय ने बताया कि अपने 6 सूत्री मांग जिसमे
#आउटसोर्स व्यवस्था खत्म कर, पुरानी व्यवस्था लागू करे ,होमगार्ड के तर्ज पर विद्युत कर्मियों का भी मानदेय 1000 रुपए से ऊपर अनुभव के आधार पर चार वर्गों में तय हो , नियमित नियुक्ति में प्राथमिकता तय हो ,10 वर्ष से ऊपर सेवा देने वाले कर्मियों का नियमित नियुक्ति हो,सभी सप्लाई एवम ट्रांसमिशन जोन में हुए एरियर घोटाले की जांच हो और जहां एरियर नहीं दिया गया है वहां पर उसका भुगतान सुनिश्चित हो।
राजा राय ने बताया कि इस हड़ताल में राज्य के 7000 विद्युत कर्मी परोक्ष रूप से शामिल होने जा रहे हैं इसको लेकर गिरिडीह, चतरा, जमशेदपुर, रामगढ़, लोहरदगा गुमला खूंटी आदि क्षेत्रों का दौरा करने के उपरांत वह राज्य के सभी सप्लाई एरिया बोर्ड ट्रांसमिशन जोन के साथी रांची पहुंच रहे हैं ।इससे होने वाले किसी भी परिस्थितियों का जिम्मेवार झारखंड ऊर्जा विकास निगम होगा ।