मौजा अंतर्गत हड़गड़ी मसना पूजा में सरना टोली, करम टोली, नगडा टोली, अहिर टोली ,सरई टाड, पोखर टोली, हातमा टंगरा टोली, करम कोचा के हजारों के संख्या में ग्रामीण अपराह्न 2:00 बजे ढोल नगाड़ा शहनाई एवं अपने पूर्वजों के सफेद झंडा लेकर जुलूस के शक्ल में हड़गड़ी मसना स्थल में पहुंचे हड़गड़ी स्थल में पहुंचकर धुवन धूप, अगरबत्ती दिखाकर स्थल को पवित्र कर अर्पण ,टीका सिंदूर , कर अरवा, धागा, दीया रखकर पुष्प अर्पण कर चावल डंबू ,उरद भात ,तपावन ,पानी देकर अपने पूर्वजों को याद कर उनसे आशीर्वाद लिए तथा समस्त ग्रामीण अपने पूर्वज जहां कहीं भी ,जिस रूप में भी हो वह सुख शांति से रहे एवं सदा उनकी आशीर्वाद हम सबों पर बनी रहे इसके लिए 2 मिनट का प्रार्थना बिनती किए।

इस हड़गड़ी पूजा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगलाल पाहन,सुरेश पाहन,दीपक पाहन,निर्मल पाहन,रमेश टोप्पो,शुकर मुंडा,विनोद उराॅव,राजू उरांव,मुन्ना हेमरोम,आनंद हेमरोम,शुकरा पाहन,चंदन पाहन,नान्हू मुंडा,हरि उरांव,कुलदीप हेमरोम। बंगाल मुंडा, शंकर रुन्डा,कंचन हेमरोम,सुमन पाहन, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा एवं हातमा मौजा अन्तर्गत आने वाले टोले मोहल्ले के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
