रामगढ़ पुलिस नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ के डोडा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं उन्हें जेल भेज दिया गया है. रामगढ़ एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि कुजू ओपी क्षेत्र राष्ट्रीय मार्ग स्थित से बीते रात 117 बोरा 2407 किलो डोडा बरामद किया गया और तीन आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. डोडा की कुल कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने स्वास्थ्य के आधार पर दाखिल अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. केजरीवाल ने सेहत का हवाला देते हुए अवश्य जांच के लिए सात दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की थी. कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ाई है।