उलगुलान रैली को लेकर रांची में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, 2000 अतिरिक्त जवान होंगे तैनात

Spread the love

21 अप्रैल को धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की उलगुलान रैली होनी हैं. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उलगुलान रैली में राहुल गांधी समेत देश भर के बड़े नेता शामिल होंगे. ऐसे में रैली स्थल, एयरपोर्ट, होटल, सर्किट हाउस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सभी स्थानों की सुरक्षा के लिए 2000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया जा रहा है. वहीं ट्रैफिक रूट निर्धारित किए गए हैं. इसके साथ-साथ पूरे शहर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला कर गहन जांच की जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार की देर शाम एसएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Leave a Reply