आज गिरिडीह की क्रांतिकारी भूमि से जन नायक हेमन्त सोरेन की आवाज बनकर पहुंची कल्पना सोरेन।

Spread the love

केंद्र की भाजपा सरकार ने हेमन्त जी को जेल में नहीं डाला है, झारखण्ड के स्वाभिमान और आत्म-सम्मान को जेल में डाला है। और इसका करारा जवाब मिलेगा। आने वाले वक्त में इसका करारा जवाब दिया जायेगा।



मैं सोच कर आयी थी कि जैसा हेमन्त जी ने माननीय विधानसभा में कहा था कि “मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा। केंद्र की भाजपा सरकार के लिए आंसू का कोई मतलब नहीं है। आदिवासी, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक के आंसुओं का इनके सामने कोई मोल नहीं है।”, मैं भी आंसू नहीं बहाऊंगी। मगर, आप सभी के अथाह स्नेह और आशीर्वाद के सामने मैं अपने आप को रोक न सकी।
जन-जन के नेता हेमन्त सोरेन को षड्यंत्र के तहत परेशान करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।

Leave a Reply