आज हेमंत सोरेन से पूछताछ करने सीएम आवास पहुंचेगी ईडी की टीम,दिल्ली के भी कुछ अधिकारी हो सकते है शामिल।

Spread the love

रांची :आज( शनिवार) हेमंत सोरेन से पूछताछ करने ईडी की सीएम आवास पहुंचेगी. ईडी की टीम जोनल ऑफिस से दिन के 12 कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचेगी. ईडी की टीम में संभवत: दिल्ली के भी कुछ अधिकारी शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम सीएम से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकता है. साथ ही संबंधित बिंदुओं पर मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा. इस दौरान विधि-व्यवस्था के साथ इडी ऑफिस व अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. ईडी ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं. ईडी ऑफिस और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरेकेडिंग की गयी है।

Leave a Reply