रिम्स डेंटल कॉलेज के इंटर्न छात्रों के लिये एसोसिएशन ऑफ़ ओरल एंड मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जन्स ऑफ़ इंडिया बिहार झारखंड चैप्टर की तरफ़ से Basic Life Support और CPR पर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
हर छात्र को CPR देने की प्रैक्टिस भी कराई गई।
मौक़े पर रिम्स एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लाढ़ू लकड़ा सर, मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जन डॉ अनुज कुमार, मेडिका अस्पताल के डॉ रोहित सेंगर, रिम्स डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जयप्रकाश, रिम्स डेंटल कॉलेज के ओरल सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ प्रजापति, डॉ अजय शाही, डॉ ओम प्रकाश तथा अन्य फैकल्टी मौजूद रहे।