राज्य के 56 IAS अधिकारी का हुआ ट्रांसफर पोस्टिंग।

Spread the love

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का पदस्थापन के साथ तबादला भी कर दिया है 56 आईएएस इधर से उधर किए गए हैं। जिसमें कई की पोस्टिंग, कई का तबादला और कई को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।



कौन कहां थे कहां गए, किसे मिला अतिरिक्त प्रभार:-

अमिताभ कौशलः सचिव वाणिज्य कर विभाग, अतिरिक्त प्रभार सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
राजेश कुमार शर्मा- सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग,  अतिरिक्त प्रभार नागरिक सुरक्षा आयुक्त
अरवा राजकमल- सचिव, भवन निर्माण विभाग,प्रबंध निदेशक, झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड,स्थानिक आयुक्त, झारखण्ड भवन सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग, सचिव, उद्योग विभाग, झारखण्ड, अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड, अतिरिक्त प्रभार खान आयुक्त।

ए दोड्डे- पदस्थापन की प्रतीक्षा- विशेष सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अतिरिक्त प्रभार निदेशक, भू-अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिमाप
राजेश्वरी बी- विशेष सचिव, वित्त विभाग से तबादला करते हुए निदेशक, पंचायती राज, बनाया गया है।

आईएएस वाघमारे प्रसाद कृष्ण बने रिम्स के अपर निदेशक।

रिम्स के एडिशनल डायरेक्टर रह चुके आईएएस वाघमारे प्रसाद कृष्ण को पुनः एडिशनल डायरेक्टर रिम्स का पदभार दिया गया है। रिम्स के अपर निदेशक रहने के बाद वे लोहरदगा डीसी के रूप में पदस्थापित थे।

Leave a Reply