राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार से देशभर के राजमार्गों पर संचालित टोल टैक्स पर शुल्क 5% बढ़ा दिया है। शिवपुरी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित तीन टोल टैक्स स्टेशनों पूरनखेड़ी, मुड़खेड़ा और रामनगर पर 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। गौरतलब है कि टोल टैक्स में सालाना बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के कारण इसे टाल दिया गया था. 1 अप्रैल से लागू हुईं नई दरें आज 3 जून से लागू हो गई हैं. ये नई दरें 31 मार्च 2025 तक लागू की गई हैं।

कार/जीप/वैन 155 रुपये एक तरफ, 230 रुपये दोनों तरफ
मालूम हो कि देशभर में फिलहाल 855 टोल प्लाजा संचालित हो रहे हैं. टोल टैक्स में बढ़ोतरी का असर सिर्फ यात्रियों तक ही सीमित नहीं रहेगा. इसका असर घरेलू सामान और अन्य वस्तुओं पर भी पड़ेगा। टोल टैक्स दरें बढ़ने के बाद ट्रांसपोर्टर भी किराया बढ़ाएंगे. पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कार/जीप/वैन का एक तरफ का पास 155 रुपये, दोनों तरफ का 230 रुपये और मासिक पास 5095 रुपये का होगाजबकि मिनी बसों और हल्के लोडिंग वाहनों को एक तरफ से 245 रुपये और दोनों तरफ से 370 रुपये टोल देना होगा। मासिक पास की कीमत 8235 रुपये होगी।
प्राइवेट बसों और ट्रकों को इतना टोल टैक्स देना होगा
निजी बस और ट्रक (डबल एक्सल) को एक तरफ के लिए 515 रुपये और दोनों तरफ के लिए 775 रुपये चुकाने होंगे। मासिक पास 17250 रुपये में बनेगा। वहीं ट्रिपल एक्सल ट्रेन में एक महीने का पास 565 रुपये वन-वे, 845 रुपये राउंड ट्रिप और 18820 रुपये में मिलेगाएक साल पहले पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कार का एक तरफ का किराया 145 रुपए और दोनों तरफ का 220 रुपए था। एक साल के अंदर 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. मुडखेड़ा टोल प्लाजा पर आपको कार/जीप/वैन से एक तरफ के लिए 115 रुपये और दोनों तरफ के लिए 175 रुपये चुकाने होंगे. जबकि मिनी बसों और हल्के लोडिंग वाहनों को एक तरफ से 190 रुपये और दोनों तरफ से 285 रुपये टोल देना होगा।