झारखंड(राँची) रलवे स्टेशन राँची में आज भारतीय सेना में कार्यरत(देशसेवा)से सेवानिवृत्त होकर सभी सैनिक आज राँची रेलवे स्टेशन पहुँचें उन सभी नव सेवानिवृत्त सैनिकों व झारखंड का बेटाओं को “आदिवासी सेना”-केंद्रीय कमिटी झारखंड प्रदेश के केन्द्रीय अध्यक्ष-अजय कच्छप के नेतृत्व में स्वागत व सम्मानित किये गये।


इस स्वागत व सम्मानित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में आदिवासी सेना-केन्द्रीय अध्यक्ष-श्री अजय कच्छप उपस्थित हुए और देशसेवारत भारतीय सेना के सभी नव सेवानिवृत सैनिको को बारी-बारी से पुष्प का बुके देकर व माला पहनाकर सम्मानित व स्वागत किया और सभी नव सेवानिवृत भारतीय सेना के सैनिकों को देश सेवा के बाद सामाज से जुड़कर निरंतर सामाजिक कार्य करते रहने के लिए कहा।इस संदर्भ में सभी नव सेवानिवृत भारतीय सेना के जवानों ने एक स्वर में कहा कि सबसे पहले आदिवासी सेना के केन्द्रीय कमिटी झारखंड प्रदेश के केन्द्रीय अध्यक्ष-अजय कच्छप जी नेतृत्व में हम सभी भारतीय सेना के नव सेवानिवृत सैनिकों को स्वागत एवं सम्मानित किया गया इसके लिए आदिवासी सेना के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगणों को आभार व्यक्त करते हैं और अब हमलोग देश सेवा के बाद अब हम सभी समाजिक कार्य निरंतर ईमानदारी पूर्वक करते रहेंगें।

इस कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी सेना के केन्द्रीय महासचिव-रामा महली,केन्द्रीय संगठन सचिव-राजेश लिण्डा,केन्द्रीय संगठन सचिव(Ex-Army)-विश्वा तिर्की,केन्द्रीय सदस्य(CISF)-सत्यम कच्छप,लक्ष्मी कुमारी,सदस्य(Army)जयराम तिर्की,(Army)सुख मंगल कुजुर,मिडिया प्रभारी-संजय लोहरा व अन्य उपस्थित हुए। उक्त जानकारी आदिवासी सेना के केन्द्रीय मिडिया प्रभारी-संजय लोहरा ने दिया।
