आदिवासियों के लोकप्रिय हेमंत सरकार को अस्थिर करने वाले ताकतों के खिलाफ जन जन में आक्रोश है।
आज यह आक्रोश वृहद रूप ले चुका है, आदिवासियों को ही निशाना बनाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। इसी संदर्भ में केन्द्रीय सरना समिति द्वारा आदिवासी आक्रोश मार्च कल दिनांक 13/03/2023, बुधवार को सुबह 11:00 बजे, भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल में माल्यार्पण करते हुए, लालपुर चौक, शहीद चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंच अपनी मांगों को रखेंगे । समस्त आदिवासी मूलवासी अपने पराम्परागत वेशभूषा में और हरवे हथियार के साथ रहेंगे।
