केंद्र सरकार से सरना कोड लागू करने को लेकर केंद्रीय सरना समिति एवं विभिन्न आदिवासी संगठन रांची से दिल्ली पहुंचे एवं अंबेडकर भवन नई दिल्ली पहुंचकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर में 28 फरवरी 2025 को सरना कोड की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित की गई है जिसमें विभिन्न राज्य असम बिहार बंगाल उड़ीसा मध्य प्रदेश राजस्थान एवं अन्य राज्यों से लोग शामिल हो रहे हैं इस बार सरना कोड की मांग को लेकर आदिवासी आर पार के मूड में है मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का महासचिव संजय तिर्की बलकु उरांव संथाल समाज से लक्ष्मी टुडू सुखलाल उरांव सीताराम उरांव ललित उरांव मोहन उरांव धर्मपाल भगत शिव शंकर उरांव द्रौपदी उरांव पूनम उरांव नीलमणि उरांव जतरी उरांव कोमल उरांव गिता उरांव गांगी उरांव एवं अन्य शामिल थे ।