नगड़ी प्रखंड के नारो पंचायत के गोसाई टोली में एक बैठक रखा गया इस बैठक में जनजाति सुरक्षा मंच रांची जिला के मीडिया प्रभारी हिन्दुवा उरांव उपस्थित हुए, और साथ ही ग्रामीण माताएं बहने भाई बंधु उपस्थित हुए।

बता दे कि 24 दिसंबर2023 को डीलिस्टिंग महा रैली को लेकर बैठक हुई, इस बैठक में हिंदूवा उरांव ने कहा धर्मांतरण हुए लोगों को जनजाति आदिवासी सूची से हटाने की मांग सरकार से करने की बात कही और हक अधिकार को धर्म परिवर्तन करने वाले लोग जनजाति आदिवासियों का हक अधिकार को खाना बंद करे। वही चंगाई प्रार्थना के आड़ में लोगों को बहका फुसलाकर धर्मांतरण बंद करे नहीं तो अखाड़ा टोली से लेकर सदन तक इसका विरोध किया जाएगा।