आदिवासी मूलवासियों ने ईवीएम के विरोध में निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा मामले

Spread the love

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ईवीएम का उपयोग करने के विरोध में केंद्रीय चुनाव आयोग के विरूद्ध आदिवासी मूलवासी के प्रतिनिधियों ने सदस्य ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपते केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने बताया कि ईवीएम से चुनाव कराने में कई तरह की गड़बड़ी भाजपा द्वारा किया जाता है। इसलिए आगामी लोकसभा और विधानसभा का चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाय।अजय तिर्की ने बताया कि जिस तरह से अंग्रेजो के खिलाफ 1700 ई आदिवासियो ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई छड़ी थी ठीक उसी तरह से ईवीएम के खिलाफ झारखंड से लड़ाई की आगाज़ की शुरुआत किया जाएगा ईवीएम मुक्त भारत कर लोगों को ईवीएम से आजाद कराया जाएगा।


वहीं बंटी शर्मा ने बताया कि टीएन सेशन केजे राव ने दलितों के नेता लालू यादव को मैनेज कर हरवाया उद्योगपति समूहों ने इस ईवीएम को पैदा किया। जिसमें भारत सरकार का अरबों रुपया लगाया जा रहा लेकिन ईवीएम जो है वह पूरी तरह से मैनेज किया जा रहा हैं। जो की लोकतंत्र की हत्या कर वोट की लूट हैं इस लिए आगामी लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त को अधिकार है कि वह बैलेट पेपर से चुनाव करें।


मौक़े पर लक्ष्मी नारायण मुंडा ने कहा कि एवं द्वारा चुनाव करवा कर भारत की लोकतंत्र की हत्या भाजपा सरकार के दबाव में चुनाव आयोग कर रही है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में ईवीएम का विरोध पूरे झारखंड  से लेकर दिल्ली तक गुंजेगी।


ज्ञापन सौंपने के लिए केप्टन शकील, अरविंद मिश्रा, निरंजना हरेंज टोप्पो, जयंत कच्छप, दिनेश कच्छप, नवनीत उरांव,कुंदन सिन्हा,मुकेश मेहता, चन्दन सिंह, रज्जाक, रुपचंद खेटव आदि लोग  उपस्थित थे।

Leave a Reply