परिसीमन के खिलाफ आदिवासी छात्र संघ ने किया आंदोलन का ऐलान, 11 अप्रैल 2026 को होगी विशाल रैली ।

Spread the love

सिमडेगा, 7 दिसंबर 2025: आदिवासी छात्र संघ (केंद्रीय समिति), जिसकी स्थापना 8 जुलाई 2000 को हुई थी, की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सिमडेगा सामटोली स्थित विकास केंद्र में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ नेता आलोक बागे ने की।

बैठक में संगठन के इतिहास, उद्देश्यों और वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 11 अप्रैल 2026 को परिसीमन के खिलाफ राज्यव्यापी रैली आयोजित की जाएगी, जबकि सिमडेगा जिला में इससे पहले एक स्थानीय रैली भी की जाएगी।

संगठन ने यह भी घोषणा की कि आरक्षण, स्थानीयता और बैकलॉग की मांगों को लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा। साथ ही, सिमडेगा जिले में छात्रों को जल्द छात्रवृत्ति (Scholarship) उपलब्ध कराने और राज्य में रोजगार सृजन के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की गई।

बैठक में संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे जिनमें —
अध्यक्ष सतीश भगत, उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो, प्रवक्ता सुशील कुमार मिंज, बेलखस कुजूर, प्रदीप टोप्पो, अनमोल तिर्की, जॉनसन खलखो, अजय सुरीन, अलेक्स केरकेट्टा, आनंद सोरेन, संजय महली, अनुपम कुजूर, हेमंत बाड़ा, फ्लेक्स मिंज, अंजनी कुमारी, रीमा तिर्की, सरिता लकड़ा, नीतू समद और रवि प्रधान शामिल थे।

अंत में संगठन के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि आदिवासी समाज की पहचान, अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Reply