एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर आज ‘भारत बंद’ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के आदिवासी छात्र संघ ने दिया समर्थन और आज पूरे विश्वविद्यालय Dspmu और राँची यूनिवर्सिटी को बंद करने का काम किया और साथ ही कांके रोड को भी दो से तीन घंटा सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के साथ मोराबादी करमटोली चौक जेल चौक और साथ ही राजधानी के बीचो-बीच अल्बर्ट एक चौक में भी प्रदर्शन किया ।
हमारा आदिवासी छात्र संघ मांग करता है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय उप वर्गीकरण को लेकर केंद्र सरकार निर्णय को पलटे और आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करें। जिससे दबे कुचले लोगों की हितों की सुरक्षा हो सकें।
भारत बंद : ST/SC आरक्षण के मुद्दे पर रांची की सड़कों पर उतरा DSPMU के आदिवासी छात्रसंघ, बोले- नहीं होने देंगे हकमारी।

जिसमें की *दया राम,विवेक तिर्की ,अमीत टोप्पो,महाबीर उराँव, अमृत मुंडा, बादल भोक्ता,राकेश रौशन, रिकी राज, अक्षय महतो, अलोक मुण्डा, मनीष क्षेत्रीय,अभय सेठ,आरजुन बेसरा, हिमांशु रंजन, आशीष रौशन,दिलीप उराँव,अकास टोप्पो,सुरज टोप्पो, दिलीप, अरोव भोक्ता, मंथन रूंडा,रोनी मिंज साथ में DSPMU,ACS के पूर्व अध्यक्ष अमनदीप मुंडा ,पूर्व उपाध्यक्ष आकाश कच्छप और साथ में केंद्र आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील उराँव साथ में शामिल रहे।
