मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के आवास का घेराव करेंगे -जनजाति सुरक्षा मंच।

Spread the love

जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश युवा संयोजक सन्नी उरांव ने मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन  से तथा प्रशासन से रांची के सदर थाना में पदस्थापित दरोगा लक्ष्मीकान्त पर अनुसूचित जाति /जनजाति एट्रोसिटी एक्ट के तहत  कड़ी कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा कि दरोगा लक्ष्मीकान्त ने कोकर  रांची के पीड़ित मीना देवी और उनके परिजनों के साथ  अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज दुर्व्यवहार  किया है जो असहनीय है जनजाति सुरक्षा मंच एवं आदिवासी समाज  इससे काफी मर्माहत है।



ऐसे पुलिसकर्मिर्यों के वजह से समाज में पुलिस प्रशासन के प्रति असंतोष बढ़ता है , चेतावनी देते हुए कहा की हमेशा आदिवासी हित का दंभ भरने वाली झामूमो गठबंधन  सरकार आरोपी दरोगा  लक्ष्मीकान्त के उपर कड़ी कार्रवाई नहीं करता है तो न्याय के लिए पीड़ितों के साथ मिलकर हम सभी मुख्यमंत्री  चम्पई सोरेन
के आवास का घेराव करेंगे ।

Leave a Reply