CM Hemant Soren से ट्राईबल यूथ फेस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने CM को Ranchi University के दीक्षांत मंडप में 26- 27 November 2023 को आयोजित होने वाले ट्राइबल यूथ फेस्ट में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। ही, इस फेस्ट में राज्य के सभी 32 जनजातीय समूह के कलाकार व अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे।
