ट्राईबल युथ फेस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने CM से की मुलाकात

Spread the love

CM Hemant Soren से ट्राईबल यूथ फेस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने CM को Ranchi University के दीक्षांत मंडप में 26- 27 November 2023 को आयोजित होने वाले ट्राइबल यूथ फेस्ट में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। ही, इस फेस्ट में राज्य के सभी 32 जनजातीय समूह के कलाकार व अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे।

CM से मुलाकात करने वालों में विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और ट्राइबल यूथ फेस्ट के अध्यक्ष अजीत लकड़ा, महासचिव कृष्णा लकड़ा और विनोद कच्छप शामिल थे।

Leave a Reply