रांची: आदिवासी युवा महोत्सव 26 व 27 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड के माटी की खुश्बू यानी यहाँ की संस्कृतिक पहचान को सारे विश्व में फैलाना है।

इस प्रोग्राम में पारंपरिक नृत्य के लिए संताल उराँव, मुंडा, हो, खड़िया, भुइंहार मुंडा समाज से कलाकार आएंगे । साथ ही साथ रॉक बैंड शो के लिए दीपक तिर्की ( चक दे बच्चे सिंगिंग रिअलिटी शो – 2008 के विनर ), एल्विन रोजारिओ एंड टीम, atript band, sound of Jharkhand ( मुंडा भाषा में ) , तिरियो बैंड ( खड़िया भाषा में ), राजू सोरेन एंड टीम ( संताली भाषा में ) एवं अन्य टीमें आएंगी जो अपने मॉडर्न म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स से ट्रेडिशनल थीम में शो कर के लोगों को झुमाएँगे ।
26 नवम्बर को मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निमंत्रित किया गया है। 27 को मंत्री हफीजुल हसन मुख्य अतिथि के तौर पर आएँगे। विशिस्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री बंधू तिर्क व मांडर विधानसभा की युवा विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को निमंत्रित किया गया है ।