छात्रों से भरे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर चार की मौत, कई घायल।

Spread the love

जिले में बुधवार की सुबह दर्दनाक रही
एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें गुडविल मिशन स्कूल के चार छात्रों की मौत हो गई है. जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना गोला थाना क्षेत्र के तिरला चौक स्थित दामोदर होटल के पास की है. जहां स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया



आपको बता दें कि शीतलहर और ठंड को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. इसके बावजूद गुडविल मिशन स्कूल प्रबंधन ने सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए स्कूल खुला रखा है।

हादसा ऑटो चालक की लापरवाही से हुआ:-

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो चालक तिरला चौक के पास बिना दाएं-बाएं देखे हाइवे पार कर रहा था. इसी दौरान उस रास्ते पर आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. ट्रक ड्राइवर ने ऑटो को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ऑटो बीच सड़क पर आ गया. ऐसे में ट्रक ऑटो से टकरा गया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply