JSSC CGL हेतु एक मार्च को ट्विटर अभियान : देवेंद्रनाथ महतो

Spread the love

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित होने वाले जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है! प्रश्न पत्र के लिक होने के 26 दिन से भी अधिक बित जाने के बाद भी अब तक प्रश्न पत्र गिरोह के मुख्य सरगना का खुलासा नहीं हो सका है! एवं उक्त परीक्षा की जांच हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित किए गए SIT के द्वारा भी अब तक आधिकारिक रूप से जांच के वस्तु स्थिति (स्टेटस) का मीडिया कॉन्फ्रेंसिंग जारी नहीं किया गया है! झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के द्वारा डिजिटल ट्यूटर केमपियन का ऐलान किया गया है। JSSU प्रमुख देवेंद्र नाथ महतो ने मीडिया कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए बताया कि उक्त विवादित परीक्षा हेतु आगामी 01 मार्च दिन शुक्रवार को #justice_jssc_students डिजिटल ट्विटर (एक्स) कैंपियन का ऐलान किया गया है।


  बताते चलने की उक्त ट्विटर कैंपियन निम्न मांगों हेतु किया जाएगा-
01) JSSC CGL प्रश्न पत्र लिक का सीबीआई जांच कराया जाए!
02) नई विश्वसनीय परीक्षा एजेंसी को हायर करते हुए तमाम परीक्षाओं को यथाशीघ्र संचालित किया जाए!
03) प्रश्न पत्र उजागर करने वाले निर्दोष छात्रों के नामकुम केस कांड संख्या-46/2024 को वर्तमान बजट सत्र में ही वापस लिया जाए!
04) वर्तमान विवादित सीजीएल परीक्षा संचालित करने वाले परीक्षा एजेंसी द्वारा संपादित होने वाली सभी नियुक्ति परीक्षाओं का स्वतंत्र इकाई द्वारा जांच किया जाए!
साथ ही बताते चलने की मीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि राज्य सरकार हम छात्रों का उम्र लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार हम छात्रों के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है!
  मीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान छात्र नेता देवेंद्र नाथ, परशुराम मानकी, अजीत, प्रकाश, हरेंद्र आदि सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply