लालपुर थाना क्षेत्र के भगत मैदान, लोअर बर्दवान कंपाउंड निवासी दो नाबालिग छात्र गणेश सिंह पिता शंकर सिंह उम्र 15 वर्ष और अविनाश आनंद पिता प्रवीण कुमार पांडेय 14 वर्ष शुक्रवार 31 जनवरी को करीब शाम के 4 बजे घर से निकलने के बाद लापता हो गए हैं. मामले में दोनों नाबालिग छात्रों के गुमशुदगी को लेकर उनके पिता की शिकायत पर लालपुर थाना में शनिवार 1 फ़रवरी को केस दर्ज किया गया है. गणेश सिंह के पिता शंकर सिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को शाम 4 बजे के लगभग मेरे लोअर बर्दवान कंपाउंड स्थित घर में मेरे बेटा का दोस्त अविनाश आनंद (उम्र 14 बर्ष पिता प्रवीण कुमार पांडेय पता – लोअर वर्द्धवान कंपाउंड गुलमोहर पार्क) आये और मेरा बेटा गणेश सिंह दोनों लड़के एक साथ खेलने के लिए घर से निकले, लेकिन दोनों हीं लड़के अभी तक घर वापस नहीं पहुचे हैं. दोनों बच्चों के परिवार वाले अगल बगल के मैदान, रिश्तेदारों, परिचितों एवं दोस्तों से पूछताछ किया, परन्तु उनसे सम्बंधित कोई सूचना अभी तक नहीं मिल पाया है. इस घटना की मौखिक सूचना शुक्रवार की देर रात लालपुर थाना में दिया गया था, लेकिन दोनों लड़कों से सम्बंधित कोई खबर नहीं मिलने पर आज लालपुर थाना में केस (Lalpur PS Case No. 28/25) दर्ज किया गया है।



दोनों लड़कों का हुलिया निम्न प्रकार है:
1. गणेश सिंह, उम्र – 15 वर्ष, लम्बाई – 5’4″ बाल – काला, गोला चेहरा, रंग – सांवला, पहनावा – लाल हाफ टी शर्ट, काला कार्गो फुलपेंट, पैर में क्रॉस चप्पल.
2. अविनाश आनंद , उम्र – 14 वर्ष, लम्बाई- 5’5″, दुबला पतला, बाल – काला, रंग – गोरा, ब्राउन जैकेट, काला रंग का जीन्स और पैर में काला रंग का फ्लिप फ्लॉप चप्पल.