जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर काफी गंभीर है. चुनाव एनडीए के तहत लड़ा जाएगा. एक-दो दिन में सीटों की सूची राष्ट्रीय नेतृत्व को दे दी जायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए समय कम है. सभी कार्यकर्ता क्षेत्र में सक्रिय होकर मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का काम करें।
