204 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

लोकसभा चुनाव को लेकर मादक पदार्थ और हथियार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी दौरान एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 204 किलो अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए एसपी विकास कुमार पांडे ने यह जानकारी दी.बरामद हुए अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ रूपया कीमत अकी जा रही है. अफीम तस्करी की गुप्त सूचना मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने ईटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव कार्रवाई करते हुए  पंकज कुमार दांगी और धीरेंद्र दांगी नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने  204.4 किलो गिला अफीम, ब्राउन सुगर बनाने में प्रयुक्त मशीन, एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन, 100 पीस प्लास्टिक, वेटिंग जैक मशीन, 25.400 किलो मटमैला कपड़ा सना मिट्टी व ब्राउन सुगर बनाने में प्रयुक्त कपड़ा बरामद।

Leave a Reply