हटिया स्टेशन से 15 किलो गांजा के साथ यूपी के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में यूपी के बिजनौर जिले के बड़ापुर थाना क्षेत्र के पूरनपुर निवासी सचिन कुमार और धर्मपुर थाना क्षेत्र के अजीतपुरदासी निवासी अक्षित चौधरी शामिल हैं। दोनों तस्कर उड़ीसा के संबलपुर से गांजा लेकर हटिया स्टेशन पहुंचे थे. तभी आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म तीन से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 7.50 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजा को यूपी में ऊंचे दाम पर बेचने की योजना थी. आरपीएफ रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार की फ्लाइंग टीम ने आरपीएफ पोस्ट हटिया के साथ ऑपरेशन नारकोस के तहत चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की।