सिरम टोली मामले को लेकर दूसरी बार जलाएंगे मुख्यमंत्री का पुतला आदिवासी संगठन ।

Spread the love

संवादाता सम्मेलन के माध्यम से सिरम टोली रैम्प हटाने की मांग को लेकर राज्य व्यापी आंदोलन करने का ऐलान की गई और कहा गया की हेमंत सोरेन सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही हैं और लोकतंत्र को हत्या की जा रही हैं। आदिवासियों की धार्मिक एवं सांस्कृतिक मसले पर बात नहीं करना चाहती हैं।

इस राज्य में सिरोम टोली रैम्प का सवाल ही नहीं हैं बल्कि लगुबुरु, पारसनाथ, दिवरी दीरी, पेसा कानून आदि विवादों पर समाधान नहीं हो पा रहा हैं। अबुआ सरकार के नाम पर आदिवासीयों के भावना से खेलवाड़ किया जा रहा हैं। आन्दोलन कारियों ने कहा कि दिनांक 24 अप्रैल की रात को LNT कंपनी और जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल का प्रयोग कर रैंप निर्माण कार्य को शुरू किया गया, आन्दोलन कारियों द्वारा जब विरोध किया गया तब महिलाओं और युवाओं को बल पूर्वक हटाया गया। दूसरे दिन 25 अप्रैल को केन्द्रीय सरना स्थल बचाओ मोर्चा ने जब आपातकालीन बैठक रखी तब भारी पुलिस बल तैनात कर फ्लाईओवर रैंप के चारों तरफ भारी बैरिकेडिंग लगा कर आदिवासी समाज को बैठक में आने से रोका गया। जब लोग सरना स्थल पर बैठक करने के लिए गांव के अंदर के रास्ते से आने लगे तब पुलिस प्रशासन के लोग उस रास्ते में फोर्स तैनात कर लोगों को वापस भेजा। जितने लोग सभा स्थल पर बैठक कर रहे थे उन्हें स्थल खाली करने के लिए जबरन मजबूर किया गया। मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन तानाशाह हो चुकी है। अबुवा राज्य में बबुआ सरकार चलाया जा रहा है। खिजरी विधायक राजेश कच्छप जी की बात भी नहीं सुनी गई। विधायक जी ने आदिवासी जनभावनाओं को देखते हुए समाज की बैठक में आकर रैंप निर्माण कार्य को रुकवाने की कोशिश की और कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता करायी जाएगी तब रैंप निर्माण कार्य होगा। लेकिन उनके आदेश का कोई मान नहीं रखा गया और निर्माण कार्य ज्यादा जोर शोर से चलने लगे, जिससे आदिवासी समाज और ज्यादा आक्रोशित हुए हैं,
इसीलिए मोर्चा ने फिर से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की हैं।

1) सम्पूर्ण झारखण्ड के सभी जिला मुख्यालयों एवं गांवों में सिरोम टोली रैम्प हटाए जाने की मांग को लेकर झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन दिनांक 27/04/2025 को शाम 4:00 बजे की जाएगी।


2) आदिवासी समाज द्वारा रैम्प के मसले पर बहुत जल्द मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आवास घेराव किया जाएगा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से धार्मिक एवं सांस्कृतिक हमले पर सवालों का जवाब मांगा जाएगा।

3. रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में जमा होकर जुलूस की शक्ल में शहीद अल्बर्ट एक्का चौक पहुंच कर पुतला दहन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सह अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष गीताश्री उरांव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन तिर्की, आदिवासी जन परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा जी, वरीय उपाध्यक्ष कुन्दरसी मुंडा, जय आदिवासी केन्द्रीय परिषद अध्यक्ष निरंजना हेरेंज टोप्पो , सरना प्रार्थना सभा रांची महानगर पदाधिकारी राहुल तिर्की, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा राष्ट्रीय प्रचारिका संगीता कच्छप, चडरी सरना समिति पदाधिकारी रवि मुंडा, आदिवासी मुलवासी मंच अध्यक्ष सूरज टोप्पो, अमित मुंडा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश तिर्की, केन्द्रीय सरना समिति अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, महासचिव संजय तिर्की, अरविंद उरांव (समाजसेवी) लोहरदगा, ग्राम विकास समिति मधुकम से संदीप तिर्की, मनोज मुंडा, राकेश बड़ाईक, श्याम लाल मुंडा, रविन्द्र भगत, बाहा लिंडा, सुशीला कच्छप, सन्नी हेमरोम, सिम्मी तिर्की, लक्ष्मी मुंडा, शीतल उरांव, वासुदेव भागत एवं अन्य साथी आंदोलन कारी उपस्थित हुए।

Leave a Reply