झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह के नेतृत्व में आज महिला सुरक्षा के विषय पर राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन ।

Spread the love

गुंजन सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि महिला कांग्रेस लगातार महिला अपराध के खिलाफ सवाल उठाकर, सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करती आई है। अगर देश में हर घंटे 45 महिलाओं के खिलाफ अपराध होता है, तो उसे चुप रहकर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश में महिलाओं पर अपराध इस कदर बढ़ गए हैं कि राष्ट्र की राजधानी दिल्ली में एक महिला के साथ बार-बार अपराध होता है। ओडिश में एक छात्रा बीच पर गई, जहां 10 लोगों ने उसका सामूहिक बलात्कार कर दिया।

मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची का रेप किया गया और चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यूपी में चलती कार में नाबालिग बच्ची का रेप हुआ, उसके साथी को कार से बाहर फेंक दिया गया, जिसकी मृत्यु हो गई। महिलाओं के खिलाफ अपराध में आरोपी या तो बीजेपी से होता है, या बीजेपी का समर्थक होता है या अपराध के बाद उसे बीजेपी का संरक्षण मिल जाता है। महिला कांग्रेस ने मांग किया है कि  बलात्कार और उत्पीड़न के मामलों में तत्काल सख्त कार्रवाई हो, महिला सुरक्षा को लेकर सरकार की जिम्मेदारी तय की जाए
’ बच्चियों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाई जाए। कमिटी अध्यक्ष गुंजन सिंह ने महामहिम से अनुरोध की है कि उपरोक्त वर्णित विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर महिला सुरक्षा की दिशा में ठोस कदल उठायी जए। 

Leave a Reply