झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, प्रेम प्रसाद राणा, मंगलेश्वर उरांव एवं शैलेंद्र कुमार सुमन सहित मोर्चा के तमाम शिक्षक प्रतिनिधि राज्य सरकार के द्वारा समस्त कर्मचारी एवं उनके परिजनों को उचित चिकित्सा व्यवस्था के लिए कैशलेस कार्ड के साथ स्वास्थ्य बीमा को व्यावहारिक रूप से पूर्ण करते हुए माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता जी के द्वारा बीमा कंपनी टाटा ए आई जी के साथ एम ओ यु करने एवं सहमति पत्र को पूर्ण कर मोर्चा की बहु प्रतिक्षित मांग को पूरा करते हुए स्वास्थ्य हित में सौगात प्रदान किया है। जिसके लिए मोर्चा, सरकार की सामाजिक सरोकार एवं कल्याणकारी दृढ़ इच्छा शक्ति प्रदर्शित करने के लिए कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है।
