सैम्फोर्ड अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा और मारपीट ।

Spread the love

राजधानी रांची के मशहूर अस्पताल सैम्फोर्ड हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है. इलाज के दौरान बोकारो की रहने वाली अनुमाला देवी की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की।


उधर, अस्पताल में मौजूद बाउंसरों ने मृतक के परिजनों की पिटाई कर दी. इसमें परिवार के कई सदस्य घायल हो गये हैं. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं किया गया. अस्पताल ने मरीज के बारे में सही जानकारी नहीं दी. बोकारो निवासी संजय सिंह और उनके परिजनों का आरोप है कि बोकारो के बीजीएच अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को रांची सैम्फोर्ड अस्पताल रेफर कर दिया. मरीज पिछले 15 दिनों से यहां भर्ती था, जिसके बाद उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. इस अवधि में अस्पताल को 7 लाख रुपये दिये गये हैं. अस्पताल ने मरीज के स्वास्थ्य के संबंध में सही जानकारी नहीं दी. परिजनों का आरोप है कि शव के पेट में जख्म था जो पहले नहीं था. जब परिजनों ने इलाज में लापरवाही की बात कही तो बाउंसरों ने उनकी पिटाई कर दी।

Leave a Reply