धूमधाम और रीति रिवाज के साथ मनाया गया वैसाखी पर्व।

Spread the love

खालसा सिरजना दिवस वैसाखी पर्व के संदर्भ मे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड़ रांची मे सुबह 05:30 बजे से 08 बजे तक विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की आरम्भता हजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह जी की ओर से गुरु जी की बानी आसा दी वार का कीर्तन किया गया. उपरांत विशेष तोर पर रांची पहुँचे साबका हजूरी रागी जत्था भाई दलबीर सिंह जी श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले की ओर से गुरबाणी शब्द ठाकुर की बेंतिया स्वामी मेरे राम, सतगुर सबना दा बला मनाएँदा तीसदा बुरा क्यूँ होये. आदि शब्द का गायन किया गया।



खालसा सिरजना दिवस वैसाखी के मोके पर माननीय राज्यपाल झारखण्ड श्री सी पी राधाकृष्णन जी भी गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गुरुद्वारा साहिब मेन रोड़ रांची पहुंचे. उन्होंने गुरु जी की हज़ूरी मे माथा टेका ओर गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी जी की ओर से उन्हें सिरोपा देकर संम्मानित किया गया. महासचिव की ओर से राज्यपाल जी ओर समूह संगत का धन्यवाद किया गया. ओर सभी संगत को 13 अप्रैल को गुरु नानक स्कूल मे वैसाखी पर्व के विशेष दीवान मे भी सह परिवार शामिल होने की अपील की गई. गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी भाई विक्रम सिंह जी की ओर से अरदास कर दीवान की समाप्ति की गई. समाप्ति उपरांत सभी ने लंगर चखा




महासचिव गगनदीप सिंह की ओर से जानकारी दी गई की 12-04-2024  दोपहर 02:30 बजे से गुरु नानक स्कूल मे वैसाखी पर्व के लंगर के लिए सब्जी काटने की सेवा सिख सेवक जत्था ओर स्त्री सत्संग सभा की ओर से की जाएगी.
12 अप्रैल शाम का दीवान गुरुद्वारा मेन रोड़ रांची मे शाम 7 बजे से 09:00 बजे तक होगा. समाप्ति उपरांत गुरु का लंगर होगा.
इस समय पर गगनदीप सिंह सेठी, परमजीत सिंह टिंकू, कुलतार सिंह होड़ा, कृपाल सिंह, भूपिंदर सिंह गंडोक, हरजीत सिंह, सतपाल सिंह मोहन सिंह, राजदीप सिंह, रणबीर सिंह, केसर सिंह आदि उपस्थित थे

Leave a Reply