
सीएमपीडीआई (सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट) में आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की शुरुआत हुई। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) श्री शंकर नागाचारी ने निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) श्री अजय कुमार एवं सीएमपीडीआई तथा सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी की उपस्थिति में कर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
यह शपथ केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के नेतृत्व में देशव्यापी सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत दिलाई गई। इस वर्ष का विषय है — “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी”।

कार्यक्रम के बाद श्री नागाचारी और अन्य गणमान्य अतिथियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और भ्रष्टाचार के अंत का प्रतीक दर्शाने हेतु भ्रष्टाचार के पुतले को गोली मारकर नष्ट किया।
मुख्य भाषण में श्री नागाचारी ने सुशासन को मजबूत करने में निवारक सतर्कता और सामूहिक जिम्मेदारी की भूमिका पर बल दिया।
सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन के दौरान सीएमपीडीआई द्वारा विभिन्न जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों और हितधारकों में पारदर्शिता, ईमानदारी और नैतिक आचरण को बढ़ावा देना है।
(तरूण पालीवाल)
जनसम्पर्क अधिकारी, सीएमपीडीआई




