झारखंड के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए मजदूर संघ BKMS का विस्तार हौगा – विजय कुमार सिंह

Spread the love

झारखंड मे मजदूरों की लड़ाई को निर्णायक तरीके से आगे बढ़ाने के लिए डुमरी विधायक सह  BKMS के महासचिव टाईगर जयराम महतो और BKMS के अध्यक्ष अजय महतो के नेतृत्व मे पंजीकृत यूनियन भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ के विस्तार का फैसला किया गया है । इसके लिए एक 14 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जिन्हें औद्योगिक इलाकों में मजदूर संघ के गठन का जिम्मा सौंपा गया है इस आशय की जानकारी पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय संगठन महामंत्री विजय कुमार सिंह ने दी है। इस कमेटी में डॉ जयदेव कुमार महतो, कृष्णा कुमार महतो, अन्नू कुमार, संतोष कुमार सिंह, संतोष कुमार महतो, राशिद खान, सत्यप्रकाश महतो,महानंद महतो, प्रदीप महतो, रामप्रसाद सिंह, अमित कुमार गिरी, रवि महतो और पवन कुमार रजक को शामिल किया गया है । बहुत जल्द कमेटी सभी क्षेत्रों में मजदूरों की लड़ाई लड़ने के लिए स्थानीय कमेटी का गठन करेगी जिससे मजदूरों के हक और अधिकार को टाईगर जयराम महतो जी के नेतृत्व में सुरक्षित रखने की कवायत शुरू होगी ।

Leave a Reply