भाकपा माले के विनोद सिंह कोडरमा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने शनिवार को इसकी घोषणा कर दी। प्रेस कांफ्रेंस में भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने बताया कि विनोद सिंह के नाम पर इंडिया अलायंस ने मुहर लगा दी है. उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही भाकपा माले ने घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है.बताते चलें कि विनोद सिंह फिलहाल बगोदर से भाकपा माले से विधायक हैं. उनकी बेहतर छवि को देखते हुए पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. कोडरमा लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी और वर्तमान सांसद अन्नपूर्णा देवी से होगा।

दलितों, मजदूरों और पिछड़ों की बनेंगे आवाज
मनोज भक्त ने कहा कि पिछले कई दशकों से कोडरमा में मजदूरों, दलितों और पिछड़ों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. भारतीय जनता पार्टी एक दशक से अधिक समय से कोडरमा लोकसभा का नेतृत्व कर रही है, लेकिन वहां के कार्यकर्ता आज भी दर-दर भटकने को मजबूर हैं. जब उनके उम्मीदवार जीतकर लोकसभा पहुंचेंगे तो वे निश्चित रूप से कोडरमा के मजदूरों और मूल निवासियों की समस्याओं को उठाने का काम करेंगे. भाकपा(माले) कोडरमा क्षेत्र के हर समाज और हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को उठाने का प्रयास करती रहेगी. कोडरमा की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कॉलेजों और स्कूलों में मुफ्त इंटरनेट सेवा की व्यवस्था की जाएगी. क्षेत्र के सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों तक शिक्षा की रोशनी फैलाना है. भाकपा माले के प्रत्याशी ये संकल्प लेकर लोगों के बीच पहुंचेंगे।
