झारखण्ड मुक्ति मोर्चा राँची जिला के नवगठित संयोजक मंडली की दूसरी बैठक मोराबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में संयोजक प्रमुख श्री मुस्ताक आलम की अध्यक्षता में किया गया। केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के सभी प्रखण्डों में बैठक कर प्रखण्ड समिति का गठन / पुनर्गठन कर एवं पार्टी का सदस्यता अभियान को धार देने हेतु संयोजक मंडली का प्रखण्ड दौरा 27-01-2027 से प्रारम्भ किया जाएगा जो इस प्रकार है :
1- दिनांक 27-01-2025 को पूर्वाह्न 11बजे लापुंग प्रखण्ड एवं अपराह्न 2 बजे से बेड़ो प्रखण्ड में।

2- दिनांक 28-01-2025 को बुण्डू प्रखण्ड एवं तमाड़ प्रखण्ड की संयुक्त बैठक पार्टी कार्यालय बुण्डू में पूर्वाह्न 11बजे से।
3- दिनांक 29-01-2025 को पूर्वाह्न 11बजे चान्हों प्रखण्ड एवं अपराह्न 2 बजे से माण्डर प्रखण्ड में।
4- दिनांक 30-01-2025 को पूर्वाह्न 11बजे बुढ़मू प्रखण्ड एवं अपराह्न 2 बजे से खलारी प्रखण्ड में।
5- दिनांक 01-02-2025 को पूर्वाह्न 11बजे ईटकी प्रखण्ड एवं अपराह्न 2 बजे से नगड़ी प्रखण्ड में।
6- दिनांक 02-02-2025 को महानगर के हटिया में मिलन समारोह एवं सदस्यता शिविर प्रातः 11 बजे से।
6- दिनांक 05-02-2025 को पूर्वाह्न 11बजे रातू प्रखण्ड एवं अपराह्न 2 बजे से काँके प्रखण्ड में।
7- दिनांक 06-02-2025 को पूर्वाह्न 11बजे अनगड़ा प्रखण्ड एवं अपराह्न 2 बजे से नामकुम प्रखण्ड में।

8- दिनांक 08-02-2025 को ओरमांझी प्रखण्ड में प्रातः 11 बजे से बैठक कर प्रखण्ड समिति का गठन, पुनर्गठन या संयोजक मंडली का गठन किया जाएगा ताकि सभी पंचायतों का गठन कर सदस्यता अभियान को गति मिल सके और राँची जिला का 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके। बाकी बचे प्रखण्डों के लिए तिथि की घोषणा बाद में किया जायेगा। उक्त सभी कार्यक्रमों में जिला संयोजक मंडली के सभी सदस्ययों सहित राँची जिला से सभी केन्द्रीय सदस्य भी शामिल रहेंगे।
बैठक में संयोजक मंडली के सदस्य श्री पवन जेडिया, डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, श्री अश्विनी शर्मा, श्री जयवंत तिग्गा, श्री झबुलाल महतो, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री बीरू तिर्की, श्री सोनु मुण्डा एवं श्रीमती नयन तारा उरांव शामिल थे।
