संताल परगना की इन तीन सीटों पर मतदान कल, चुनाव को लेकर तैयारी हुई पूरी।

Spread the love

शनिवार, 1 जून को होने वाला मतदान दो मौजूदा सांसदों निशिकांत दुबे (भाजपा) और विजय हांसदा (झामुमो) के भाग्य का फैसला करेगा, जो क्रमशः गोड्डा और राजमहल से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों क्रमश: चौका और हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में हैं. इनके अलावा चार विधायक नलिन सोरेन, सीता सोरेन, प्रदीप यादव और लोबिन हेम्ब्रम की किस्मत का भी फैसला होगा. नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार विधायक चुने गए हैं. पहली बार झामुमो ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है, जिनके खिलाफ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. इस बार भी कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव गोड्डा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से बगावत कर राजमहल से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. शनिवार को होने वाले मतदान में कुल 52 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. इनमें आठ महिलाएं भी शामिल हैं।

Leave a Reply