झारखंड में 38 सीटों पर वेटिंग समाप्त,शाम 5 बजे तक 67.59 प्रतिशत वोट

Spread the love

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर (बुधवार) को मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य की कुल 1,23,58,195 जनता अपना विधायक चुनने के लिए वोट करेगी. 31 मतदान केंद्रों पर जहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी, वहीं अन्य बूथों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. निर्धारित समय के अंदर कतार में खड़े होने वाले मतदाता वोट देने के पात्र होंगे. चुनाव आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मतदान कर्मी मंगलवार को ही अपने केंद्रों पर पहुंच गये हैं।



झारखंड में अंतिम चरण के लिए बुधवार को संताल परगना की 18 सीटों, उत्तरी छोटानागपुर की 18 सीटों और दक्षिणी छोटानागपुर की दो सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह साढ़े पांच बजे मॉक पोल शुरू हुआ। सात बजे से 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ. सभी मतदान केंद्रों पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मतदान केंद्र के अंदर और बाहर की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए की जाएगी. इस चरण में 48 मतदान केंद्रों को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. 239 बूथों का संचालन महिलाएं करेंगी। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए 22 मतदान केंद्रों और 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की जिम्मेदारी युवा संभालेंगे

Leave a Reply