हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

एक्सट्रीम बार डीजे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची पुलिस ने संदीप प्रमाणिक की हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है. साथ ही हथियार छुपाने में मदद करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार उर्फ सोनू सिंह, सुमित सिंह उर्फ रॉबिन्स कुमार और आलोक कुमार शामिल हैं. यह जानकारी एसएसपी चंदन सिन्हा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।



27 मई को हुई थी संदीप प्रमाणिक की हत्या:-

गौरतलब है कि 27 मई को रांची के चुटिया स्थित एक्सट्रीम बार में डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 घंटे के अंदर आरोपी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस ने उसके पिता, दोस्त और 14 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी मिली कि एक्सट्रीम बार अवैध रूप से चल रहा था। उत्पाद विभाग ने 20 अप्रैल 2024 को उदय शंकर सिंह के नाम पर बार का लाइसेंस जारी किया था. लेकिन, उदय शंकर सिंह ने बार चलाने के लिए विशाल सिंह को पट्टा दे दिया था।

Leave a Reply