राहुल गांधी से मिले इरफान अंसारी कहां जामताड़ा सीट को लेकर रख रहा था नजर।

Spread the love

देश की भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी जी से मुलाकात करना मेरे लिए गर्व का क्षण था, लेकिन खुशी तब दोगुनी हो गई जब उन्होंने मुझसे कहा कि जामताड़ा सीट पर उनकी नजर थी और वे लगातार वहां का अपडेट ले रहे थे। उन्होंने इस बात को भी सराहा कि मोदी जी के लगाए गए झूठे आरोपों को जनता ने पूरी तरह नकार दिया और तुम्हे भारी मतों से विजयी बनाया। राहुल जी ने मेरे प्रयासों की सराहना करते हुए हाथ मिलाकर कहा, “Well done, Irfan… Keep going,” जो मेरे लिए एक बड़े सम्मान और प्रेरणा की बात है।

Leave a Reply