केन्द्रीय सरना समिति के तत्वावधान में सामुदायिक भवन सरना टोली हातमा में पेसा कानून अधिनियम 1996 लागू करने हेतु एक आवश्यक बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पहान श्री जगलाल पहान ने किया एवं संचालन अमित मुंडा ने किया। मुख्य पहान श्री जगलाल पहान ने कहा कि अपनी भाषा संस्कृति रीति रिवाज परांपरा को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।जल जंगल जमीन की एवं समाज को सबल बनाने का अवसर और अधिकार मिलेगा।

केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के माध्यम से पेसा कानून अधिनियम 1996 को लागू कराने हेतु दिनांक 11/7/2025 से गुमला जिला के लिटा टोली पंखराज बाबा कार्तिक उरांव जी के जन्म स्थल से उनके प्रतिमा पर माल्यअर्पण कर पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार निशा भगत की अगुवाई में पदयात्रा की शुरुआत की गई और गुमला जिला से पदयात्रा करते हुए सिसई भरनो बेड़ों कटहल मोड़ होते हुए दिनांक 14.7.2025 दिन सोमवार को रातू रोड होते हुए राजभवन के समक्ष पेसा कानून अधिनियम 1996 को लागू करने की मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन एवं मांग पत्र केन्द्रीय सरना समिति के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सौंपा जाएगा। इस कार्यक्रम में विषेष रूप से केन्द्रीय सरना समिति, आदिवासी मूलवासी मंच, छोटा नागपुर सरना समिति नामकुम, वीर बिरसा स्मारक समिति बनीया टोली,हेदलहातू सरना समिति,सराई टांड़ सरना समिति, हड़गड़ी मसना समिति हातमा, चडरी सरना समिति, आदिवासी रुड़ी सुरक्षा मंच, केन्द्रीय सरना पूजा समिति सरना टोली हातमा, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा, मुख्य पहान श्री जगलाल पहान, महादेव टोप्पो,सुरज टोप्पो, नकुल तिर्की, बिरसा पहान,शिवधन मुंडा,रांजन मुंडा, अमित मुंडा, मुन्ना हेमरोम, अशोक मुंडा, अरुण पहान, मुकेश मुंडा, आशीष मुंडा, अनिल उरांव, विक्की करमाली,मोहन तिर्की, निर्मल मुंडा,सुकरा मुंडा, संतोष मुंडा, आदि उपस्थित थे।