रांची के चौधरी नर्सिंग होम में गलत इंजेक्शन लगाने से एक महिला की मौत हो गयी है. मृतक महिला की पहचान कौशल्या मिश्रा के रूप में हुई है और यह जानकर लोगों ने हंगामा किया कि अस्पताल की लापरवाही के कारण महिला की जान गई है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, घटना की जानकारी मिलते ही सुखदेव नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला पेट दर्द से परेशान थी, उसे सुबह 5 बजे भर्ती कराया गया और इलाज के बाद करीब 11 बजे इंसुलिन देने के बाद उनकी हालत और भी गंभीर हो गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। .
परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपनी प्राथमिकता भी दर्ज करायी।
