बरियातु के जेनेटिक हॉस्पिटल में बकाया पैसा नहीं देने पर महिला को 15 दिनों से बंधक बनाकर रखा गया,सीआईडी ने मुक्त कराया

Spread the love

खूंटी की रहने वाली एक महिला को 15 दिनों से बंधक बनाकर रखा गया था. महिला को बरियातू के पानी टंकी के पास स्थित जेनेटिक हॉस्पिटल में बंधक बनाकर रखा गया था. महिला के पति का आरोप था कि अस्पताल का बकाया पैसा नहीं देने पर उनकी पत्नी को घर नहीं जाने दिया जा रहा है.महिला के पति ने इसकी शिकायत सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता से की. उसके बाद सीआईडी की एक टीम और सदर थाना की एक टीम अस्पताल पहुंची और महिला को वहां से मुक्त कराया. महिला को घर भेज दिया गया है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन का पक्ष जानते हुए मामला दर्ज किया जा रहा है.महिला गर्भवती थी, उसे बीते 28 मई को ऑटो वाले ने रिम्स की जगह प्राइवेट अस्पताल पहुंचा दिया था. पिछले 15 दिनों से महिला का न इलाज चल रहा था और न ही महिला को वहां खाना दिया जा रहा था. जिसके बाद सीआईडी से शिकायत की गई. सीआईडी की टीम ने गुरुवार को महिला को मुक्त कराया।

Leave a Reply