राजधानी में पिछले दिनों बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर अब झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी एक्टिव मोड में आ गया है। आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी ने पुलिस महानिदेशक से ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि स्कूल के छुट्टी की समय सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाए। इसके अलावा उज्जवल प्रकाश तिवारी ने पुलिस महानिदेशक से कई अन्य बातों पर भी गंभीरता पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है। श्री तिवारी ने बताया है कि पुलिस महानिदेशक ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए इस पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
अपने ज्ञापन में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने निम्न बातों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करते हुए व्यवस्था करने की मांग की है।
– किसी भी तरह से शिकायत करने के लिए प्रत्येक स्कूल एवं उसके आसपास शिकायत पेटी की व्यवस्था की जाए।
– स्कूल छुट्टी के समय सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाए।
– जिला प्रशासन के द्वारा स्कूल के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था हो।
– प्रत्येक स्कूल के बाहर पुलिस पोस्ट बनाने की दिशा में पुलिस मुख्यालय कार्यवाही करें।
– प्रत्येक माह बच्चों से संबंधित केस की समीक्षा की जाए। इसकी सूचना आयोग को भी उपलब्ध कराई जाए।
– – धन्यवाद
– उज्जवल प्रकाश तिवारी
– सदस्य
झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग