केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर प्रेस वार्ता रखी गई प्रेस वार्ता में केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है लोग विश्व आदिवासी दिवस को लेकर काफी उत्साहित हैं आदिवासी समाज ढोल नगाड़ा मांदर तीर धनुष एवं पारंपरिक वेशभूषा महिलाएं लाल पाड़ साड़ी पुरुष धोती गंजी एवं अन्य पारंपरिक सांस्कृतिक चिन्ह के साथ शामिल हो रहे हैं केंद्रीय सरना समिति 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची के द्वारा कचहरी चौक से अल्बर्टा एक्का चौक होते हुए बिरसा मुंडा समाधि स्थल तक ढोल नगाड़ा मांदर एवं पारंपरिक चिन्ह के साथ जाएंगे महासचिव संजय तिर्की ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उचित पुलिस बलो की तैनाती किया जाए जगह-जगह पानी टैंकर की व्यवस्था हो एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए, रोड नाली गली की साफ सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए उन्होंने राज्य सरकार से एक दिन की राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की गई केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का सहाय तिर्की विनय उरांव संजय तिर्की पंचम तिर्की जयराम किस्पोट्टा एवं अन्य शामिल थे।
