Young India ke Bol season 5 का अनावरण प्रदेश युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज के द्वारा किया गया।

Spread the love

कांग्रेस कार्यालय, राँची में  झारखंड प्रदेश युवा कॉंग्रेस कमिटी की प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य उपलक्ष्य के तहत श्री राहुल गांधी जी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “Young India ke Bol” season 5 का अनावरण प्रदेश युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष श्री अभिजीत राज जी के द्वारा किया गया।


इस अवसर पर श्री अभिजीत राज ने कहा कि रोजगार का जुमला दे कर मोदी सरकार ने देश के युवाओं को ठगा है। देश में रोज़गार खत्म हो गया, किंतु अदानी संचालित मुंद्रा पोर्ट के रास्ते देश में नशे के रास्ते खोल दिए गए। देश में बेरोजगारी इस कदर हावी है कि 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष का जुमला फेक कर कुल प्राप्त आवेदनों के महज 0.3 प्रतिशत लोगों को रोजगार मिला। 10 वर्षों में महज सवा सात लाख युवाओं को नौकरी मिली।


देश के हर त्रस्त युवा को आवाज और मंच देने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके तहत “with iyc” ऐप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर के अपना 60 सेकंड का वीडियो कोई भी युवा भेज सकता है। आगे प्रतियोगिताओं के माध्यम से राष्ट्रीय मंच तक के लिए वक्ताओं का चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सह प्रदेश महासचिव मेहुल प्रसाद,प्रदेश महासचिव शादाब खान, संदीप कुमार,अभिषेक तिवारी प्रदेश सह समन्वयकगण अभिषेक सौरभ, अभिशांत गौरव, अंशुलक कुमार, शशिकांत वर्मा, रितेश तिवारी,चंदन सिंह, अंशु तिवारी, प्रियंका सिसोदिया, कोमल कुमारी, पूनम यादव, अजीत करमाली, गौरव सिंह,पुरुषोत्तम चौधरी, शराफत हुसैन, आरिफ हुसैन, इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply