नारकोटिक्स विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर पहुंचे युवक और युवती की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. यह घटना शनिवार की देर रात जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बस्ती में हुई है।
जहां नारकोटिक्स अधिकारी बनकर वसूली करने पहुचें युवक-युवती को लोगों ने पकड़ जमकर पीटा फिर पुलिस को हवाले किया है.
रिम्स में दोनो का इलाज चल रहा है. दोनों युवक और युवती के बारे में बताया जा रहा है, कि यह दोनों का काम फर्जी तरीके से वसूली करने का था. दोनों कभी पत्रकार और कभी कोई विभाग का अधिकारी बनकर लोगों से वसूली करता था. इसी दौरान नामकुम बस्ती में यह दोनों नारकोटिक्स के अधिकारी बनकर पहुंचे थे जहां शक होने पर लोगों ने दोनों को पड़कर पिटाई कर दी।
