नारकोटिक्स अधिकारी बनकर वसूली करने पहुचें युवक-युवती की पिटाई

Spread the love

नारकोटिक्स विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर पहुंचे युवक और युवती की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.  यह घटना शनिवार की देर रात जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बस्ती में हुई है।

जहां नारकोटिक्स अधिकारी बनकर वसूली करने पहुचें युवक-युवती को लोगों ने पकड़ जमकर पीटा फिर पुलिस को हवाले किया है.
रिम्स में दोनो का इलाज चल रहा है. दोनों युवक और युवती के बारे में बताया जा रहा है, कि यह दोनों का काम फर्जी तरीके से वसूली करने का था. दोनों कभी पत्रकार और कभी कोई विभाग का अधिकारी बनकर लोगों से वसूली करता था. इसी दौरान नामकुम बस्ती में यह दोनों नारकोटिक्स के अधिकारी बनकर पहुंचे थे जहां शक होने पर लोगों ने दोनों को पड़कर पिटाई कर दी।

Leave a Reply