नया बिजली मीटर लगाए जाने के बाद विस्फोट होना काफी चिंताजनक – माकपा
राँची में झारखंड विधुत वितरण निगम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के घर में नियुक्त एजेंसी द्वारा नया प्रि – पेड मीटर लगाए जाने का काम चल रहा है। लेकिन यह काम दुघर्टनाओं और अनियमितताओं का शिकार हो गया है. आज सुबह पुंदाग रोड स्थित ओक फारेस्ट अपार्टमेंट में लगाए गए अधिकांश मीटर में विस्फोट हो गया। और आग लग गयी जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी.।

मिली जानकारी के मुताबिक अभी वहां विधुत आपूर्ति बाधित है. उपभोक्ताओं की यह भी आम शिकायत है जहां – जहां नया मीटर लगा है वहां अधिकांश उपभोक्ताओं को अनाप – शनाप बिल मिल रहा है. साथ ही नया मीटर लगाने के लिए एजेंसी के लोग अलग से पैसे भी लेतें हैं जिस मामले में रांची चैम्बर आफ कॉमर्स ने भी हस्तक्षेप किया है.

बता दे कि दुसरे राज्यों में जो मीटर लग रहा है वह आकार में भी छोटा है और वहां से दुघर्टनाओं की भी सूचना नहीं है.
माकपा ने झारखंड विधुत वितरण निगम लिमिटेड से मांग किया है कि इस मामले की अविलंब जांच कराए और जांच – पड़ताल के बाद ही नया मीटर लगाए जाने का काम किया जाय।