रांची: झामुमो के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम ने राजधानी में पुराने विधानसभा के अपने विधायक आवास में प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बताया कि, आज सरकार विधानसभा स्थापना दिवस पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन यहां के आदिवासी दलित की जमीन बचाने के लिए सीएनटी एसपीटी एक्ट नहीं बनाया और ना ही युवाओं के नौकरी के लिए एक भी परीक्षाएं नियोजित की । उन्होंने यह भी कहा कि, 23 साल राज्य अलग हुए हो गए आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी जमीन सुरक्षित नहीं है जब जमीन सुरक्षित नहीं रहेगा तो आखिर आदिवासी कैसे बचेगा आज भाषा संस्कृति सब खतरे में है।

वही राजमहल से झामुमो के लोकसभा संसद विजय हांसदा पर भी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि,अबकी बार जनता उन्हें सिखाएगा राज्य के लोग जाग चुके हैं आने वाले समय में जबरदस्त जवाब मिलेगा एक अस्पताल तो बेच दिया अभी क्या-क्या और भी बचेंगे वे संसद नहीं ठेकेदार है।