झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, और इसी क्रम में आज राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के आवासीय कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए युवा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर डॉ. महुआ माजी ने सभी नवसदस्यों को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख युवाओं में शिवम सिंहा, शान कुजूर, नंदन कुमार गुप्ता, इशू नारायण, रोनित जायसवाल, ऋषि सिंह, ध्रुव राज पाठक, सईद अहमद, शिवम कुमार रजक, अंशु यादव, अभिषेक यादव, सुधांशु यादव, जय निषाद, रमा कांत, शुभम नारायण सहित कई अन्य युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस अवसर पर नवसदस्यों ने कहा कि माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी जी आम जनता के सुख-दुख में सदैव खड़ी रहती हैं, और जनहित के कार्यों के प्रति उनकी तत्परता से प्रेरित होकर वे झामुमो से जुड़े हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि झारखंड का विकास झामुमो के नेतृत्व में ही संभव है।
कार्यक्रम में सोमवित माजी की विशेष भूमिका रही, जिनका मुख्य उद्देश्य वार्ड 18 के अनेकों युवाओं को झामुमो से जोड़ना था। उन्होंने युवाओं को पार्टी की विचारधारा और राज्य के विकास में उनकी भागीदारी के महत्व से अवगत कराया। उनके प्रयासों से वार्ड 18 के कई उत्साही युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और झारखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. महुआ माजी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष वीर शिबू सोरेन जी के सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी झारखंड के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने नवसदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।