जैप 10 के बटालियन शादियों में बजाएगी बैंड आप भी ऐसे करवा सकते हैं बुकिंग

Spread the love

आपने स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस और बड़े सरकारी कार्यक्रमों में पुलिस के बैंड की धुन को सुना होगा। बता दे कि हर राज्य की पुलिस का अपना एक बैंड होता है जो सिर्फ खास मौकों पर बजाया जाता है लेकिन अगर अब झारखंड पुलिस का बैंड किसी शादी या फिर अन्य कार्यक्रम में बजे अगर आपको दिखाई दे तो घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि झारखंड के जैप 10 टीम की महिला बैंड पार्टी कुछ ऐसा ही करने वाली है वह अब शादी समारोह या किसी भी फंक्शन में बैंड बजाती हुई दिखाई देने वाली है आपको।

मिली जानकारी के अनुसार जैप 10 की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार पुलिस बैंड की बुकिंग के अलग-अलग रेट भी निर्धारित कर दिए गए हैं।

पूरी बैंड पार्टी के लिए ₹20000 जबकि आधी बैंड पार्टी के लिए ₹10000 अब आपको देने होंगे वही रांची के लिए बैंड पार्टी का आवागमन के लिए बुकिंग करने पर ₹900 गाड़ी खर्च भी लिया जाएगा । जबकि रांची के अलावा अन्य जिलों के लिए ₹16 प्रति किलोमीटर के हिसाब से गाड़ी का खर्च जैप से उस समारोह तक जाने के लिए चार्ज किया जाएगा।

Leave a Reply